26/5/2020
लॉकडाउन में लोगों की भले ही दुकानें और ऑफिस बंद रहे लेकिन बैंक नियमित सेवाओं में रहने के कारण खुले रहे हैं। कोरोना संकट के बीच बैंकों के बंद होने और खुलने की टाइमिंग में थोड़ा फेरबदल रहा है। लॉकडाउन के बीच बैंक कर्मी काम करते दिखाई दिए। इसी कड़ी में बैंक की छुट्टियों पर नजर डालें तो जून, जुलाई और अगस्त में बैंक पूरे 30 दिन तक बंद रहने वाले हैं।
जून का महीना- 7, 13, 14, 17, 23, 24 और 31 जून को शनिवार और रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 18 जून गुरु हरगोबिंद जी जयंती कई राज्यों में अवकाश रहेगा जुलाई का महिना- 5, 11, 12, 19, 25 और 26 जुलाई को शनिवार और रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही 31 जुलाई को बकरा ईद गजेटेड हॉलिडे रहेगा।