बेरहमी से पुलिस ने बरसाई थी लाठियां,सीएम​ शिवराज ने कलेक्टर और एसपी को हटाया

    0
    131

    गुना। शहर की घटना को गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं जो भी इस घटना में दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
    सरकार ने 6 आईपीएस के तबादला आदेश जारी किए हैं। राजेश कुमार को गुना का नया एसपी बनाया गया है। गुना के एसपी तरुण नायक को एआईजी बनाकर मुख्यालय भेज दिया गया है। ग्वालियर के आईजी राजाबाबू सिंह को हटाकर एडीजी, पीएचक्यू पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर अविनाश शर्मा को आईजी, ग्वालियर बनाकर भेजा गया है। आईजी होशंगाबाद को एडीजी जेल बनाया गया है। उनकी जगह जेएस कुशवाह को आईजी, होशंगाबाद पदस्थ किया गया है।

    बड़वानी कलेक्टर को भी हटाया
    उधर बड़वानी के कलेक्टर अमित तोमर को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह अपर आयुक्त आबकारी शिवराज सिंह वर्मा को बड़वानी कलेक्टर बनाया गया है। देर रात तक यह तय नहीं ही पाया की गुना का नया कलेक्टर कौन होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here