बेटियों-महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले शोहदों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

0
268

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक में गृह विभाग की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगणों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि कुछ माह पूर्व सहज संवाद के माध्यम से धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की अभूतपूर्व प्रक्रिया सम्पन्न की गई थी। लोगों ने व्यापक जनहित को प्राथमिकता देते हुए स्वतःस्फूर्त से लाउडस्पीकर हटाए। इसकी पूरे देश में सराहना हुई थी।

हाल के दिनों में जनपदीय दौरों के समय मैंने अनुभव किया है कि कुछ जनपदों में पुनः यह लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, यह स्वीकार्य नहीं है। तत्काल संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाई जाए।

बेटियों-महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले शोहदों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो। ऐसे शोहदों की पहचान के लिए सक्रियता बढ़ाई जाए। पुलिस बल हर दिन फुट पेट्रोलिंग करें। वरिष्ठ अधिकारी भी फुट पेट्रोलिंग में भाग लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here