बिहार: सीमा पर नेपाली सुरक्षा बलों की फायरिंग में एक भारतीय की मौत, चार घायल

    0
    62

    12 जून 2020

    बिहार: सीमा पर नेपाली सुरक्षा बलों की फायरिंग में एक भारतीय की मौत और चार घायल हुए हैं।
    नेपाल के सुरक्षा बलों की तरफ से फायरिंग में बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
    खबरों के अनुसार, मामले का संबंध भारत और नेपाल के बीच चल रहे सीमा विवाद से नहीं है और ग्रामीण और नेपाली सुरक्षा बलों में झपड़ के बाद ये घटना हुई है।
    फायरिंग का स्थान नेपाल के अधिकार क्षेत्र में आता है। जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
    खेत में काम कर रहे थे ग्रामीण
    खबरों के अनुसार, फायरिंग का मामला नारायणपुर और लालबन्दी सीमावर्ती इलाके का है।
    पिपरा परसाइन पंचायत के जानकी नगर बॉर्डर पर कुछ लोग खेत में काम रहे थे। इसी दौरान उनकी नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों से झड़प हो गई।
    झड़प के बाद नेपाली सुरक्षा बलों ने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया जिसमें 25 वर्षीय बेटे विकेश कुमार की मौत हो गई।
    उसके पिता नागेश्वर राय ने बताया कि उनके खेत नेपाल के नारायणपुर में आते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here