ग्राम शाहपुर जिला बाराबंकी में ताज़ियादार पर पुलिस का बढ़ता आतक, ताज़िया को एक व्यक्ति को ताज़िया ले जाते देख बत्तमिज़ी की और कहा ताज़िया यही रख्खो उस व्यक्ति ने कहा ये हमारे लिए अदब की चीज है।
मै इसे ऊचे मक़ाम पर ही रख्खुंगा इस बात पर पुलिस ने ताज़िया दार के साथ बर्बरता की और उसे थाने ले गया ।इस बात को लेकर लोग ग्राम शाहपुर के प्रधान से मिले तो वह अनजान बन गए और प्रशाशन की चापलूसी में लग गए ,गाव के लोगो ने पुसिस का घिराओ कर ताज़िया दार को छोड़ने की मांग की और कहा हमारी आस्था के साथ हम पुलिस की नाजायज़ हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे ,पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और ताज़िया दार को छोड़ दिया