पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष मो0पुर खाला श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में अभिसूचना एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 09.01.2021 को थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना विकसित करते हुए अभियुक्त केशवराम पुत्र तेजी निवासी नवापुरवा मजरे कनरखी थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को समय 17.30 बजे सादुल्लापुर मोड़ से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 14/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।