बाराबंकी पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजनीतिज्ञों के उत्पीड़न के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

    0
    172

    बाराबंकी 21 जुलाई 2020 को पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव दुष्यंत सिंह चंदेल व जिला प्रभारी मो जफर अंसारी के नेतृत्व में प्रतिपक्ष के राजनीतिज्ञों के उत्पीड़न के संबंध में राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय बाराबंकी के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा
    पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल महोदय से मांग की कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जब से सत्ता में आई है उसी समय से विपक्ष की आवाज दबा कर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास जारी है इसी क्रम में विपक्ष के नेताओं पर राजनीतिक द्वेष से फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें जेल भेज कर राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की लालसा में लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया जा रहा है
    लोकतंत्र मजबूत विपक्ष जनता की आवाज होता है और वह सरकार की जनविरोधी नीतियों पर आवाज उठाता है उधर जब से सत्ता पर भाजपा काबिज हुई है उसकी जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने पर विपक्षी नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेजने का काम किया जा रहा है भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध जनहित में आवाज उठाने पर कई राजनीतिज्ञों व सामाजिक कार्यकर्ताओं जैसे पीस पार्टी के मऊ विधानसभा अध्यक्ष मुनव्वर अली, रामपुर के सांसद आजम खां व उनका परिवार, डॉ कफील, एएमयू के छात्र उस्मानी सहित ऐसे बहुत से विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्हें सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने पर फर्जी मामले में फंसा कर जेल भेज दिया गया सरकार द्वारा हर उस आवाज को जो जनहित में उठाई जा रही है उसको दबाने का कार्य लोकतंत्र को समाप्त करने के लिए प्रयासरत हैं
    अतः महोदया पीस पार्टी मांग करती है कि राजनीतिक द्वेष में विपक्षी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की गई संवैधानिक और लोकतांत्रिक कार्रवाई को निरस्त कर उनके मुकदमे वापस लिए जाएं और उन्हें तत्काल जेलों से रिहा किया जाए जिससे लोकतंत्र की गरिमा कायम रह सके पीस पार्टी हमेशा न्याय के लिए संघर्ष करती रहेगी और प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए हम संघर्ष करते रहेंगे
    ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव दुष्यंत सिंह चंदेल, युवा जिला अध्यक्ष /जिला प्रभारी मो जफर अंसारी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति संदीप बाल्मीकि ,जिला सचिव मौलाना सलीम उल्ला, मो इमरान कुरेशी, मो रिजवान रफीक सलमानी विधानसभा अध्यक्ष बाराबंकी डॉक्टर गुफरान उपस्थित रहे
    भवदीय
    जफर अंसारी
    युवा जिला अध्यक्ष
    पीस पार्टी जिला बाराबंकी
    95321 56134

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here