बाराबंकी गरीब कल्याण रोज़गार अभियान के अन्तर्गत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार कार्यक्रम का शुभारम्भ 

    0
    112

    नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एवं  मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया, जिसमें जनपद स्तर से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण वितरण, ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत टूलकिट वितरण, गारण्टी इमरजेन्सी क्रेडिट लाइन के अन्तर्गत ऋण वितरण एवं विभिन्न प्रदेश से लौटे प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण वितरण- 1. बृजेश कुमार रू0 25 लाख आयरन वर्क हेतु बैंक आॅफ इण्डिया, टिकैतनगर से वित्तपोषित, 2. सलाउद्दीन रूपये 10 लाख हैण्डलूम/पावरलूम उद्योग हेतु बैंक आॅफ इण्डिया रामपुर भवानीपुर से वित्तपोषित ।
    गारण्टी इमरजेन्सी क्रेडिट लाइन के अन्तर्गत ऋण वितरण-
    1-श्रीमती सरिता वर्मा रु0 2.00 लाख
    2-श्रीमती रिंकी तिवारी रु0 0.20 लाख

    ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत हथकरघा उत्पाद का टूलकिट वितरण-
    1-सुबी बानो, पीरबटावन, बाराबंकी।
    2- अरमाना बानो, पीरबटावन, बाराबंकी।
    विभिन्न प्रदेश से लौटे प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
    1-हंसराज मौर्या, को मे0ट्रू पावर अर्थथिंग्स प्रा0लि0 अमरसण्डा कुर्सी रोड, बाराबंकी में रोजगार उपलब्ध कराया गया।
    2-रोहित कुमार कश्यप को मे0ट्रू पावर अर्थथिंग्स प्रा0लि0अमरसण्डा कुर्सी रोड, बाराबंकी में रोजगार उपलब्ध कराया गया।
    इस मौके पर परियोजना निदेशक, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उपायुक्त स्वतः रोजगार, सहायक आयुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here