बाराबंकी। रेडक्रास द्वारा विकास खण्ड बनीकोडर स्थित ग्राम छंदवल के निबहा में रविवार को रोगरोधी होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया।

    0
    116

    एकसप्ताह पूर्व दो पॉजिटिव रोगी मिलने के बाद ग्राम निबहा में डर जैसा माहौल बना हुआ था। डॉ कमलेश होम्यो फार्मेसी एंड फार्मा क्लीनिक उधौली के निदेशक शैलेश चंद्र वर्मा सौजन्य से दवा की व्यवस्था की गई। वितरण में इण्डियन रेडक्रास के प्रशिक्षित स्वयं सेवक सत्यप्रकाश का विशेष योगदान रहा है।
    वितरण का सांकेतिक शुभारंभ करते हुए रेडक्रास सचिव प्रदीप सारंग ने कहा कि कोरोना अब गांवों तक आ पहुंचा है। इसलिए गांव के लोगों को सतर्क रहने की अधिक आवश्यकता है। इस अवसर पर विनोद वर्मा, मनोज वर्मा, प्रकाश रावत, राम किशोर, रणविजय राजपूत आदि उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here