बाढ़ में फंसे नागरिकों को निकालने वालों को मुख्यमंत्री ने एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया

0
141

#UPCM MYogiAdityanath ने जनपद श्रावस्ती में अचानक आई बाढ़ में राहत व बचाव कार्य के दौरान अदम्य साहस का परिचय देने वाले ग्रामीणों एवं पीएसी के जवानों की प्रशंसा की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस कार्य के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है। इसके साथ ही, ग्राम भरथा केवटनपुरवा निवासी श्रीमती रेखा देवी एवं श्री राम उजागर जी और फ्लड पीएसी के 05 जवानों- आरक्षी श्री सोनू कुमार, श्री अमरेश कुमार सरोज, श्री शुभम सिंह, श्री सतीश कुमार यादव एवं श्री मनोज कुमार को ₹1-1 लाख का पारितोषिक भी देने के निर्देश दिए हैं।

श्रावस्ती जनपद के तहसील जमुनहा अंतर्गत ग्राम पंचायत गजोभरी के ग्राम मोहनपुर भरथा एवं केवटनपुरवा में जिला प्रशासन द्वारा बीती रात बचाव अभियान चलाकर बाढ़ में फंसे 11 नागरिकों की जान बचाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here