शादाब हुसैन
बहराइच ।शहर के थाना दरगाह शरीफ मे दर्ज
*मुअसं* 437/2020 धारा 147,148,149,436,452,427, 323,504,506 आईपीसी व
*मुअसं* 436/2020 धारा 147,149,323,504,506 आईपीसी के तहत
पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री त्रयम्बक नाथ दुबे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दरगाह श्री मधुपनाथ मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को मुअसं 436/2020 एवं 437/2020 से संबंधित
अभियुक्तों अब्दुल खालिक पुत्र सहजाद अली,रहीम पुत्र मो0 हसन,मिथुन उर्फ उमर अली पुत्र सलीम,सोनू पुत्र सलीम,मो रऊफ पुत्र हाशिम अली,नानबाबू पुत्र सकूर व
कल्लू पुत्र सकूर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मालूम हो कि बीती शाम उक्त दोनो पक्षो के बीच बच्चो के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी।जिसमे लगभग बीस लोग घायल हुए थे।इस घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई।