24/5/2020
राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को कांग्रेस की बसों से उत्तर प्रदेश भिजवाने के मामले में शुरू हुई ‘बस पॉलिटिक्स’ के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की बिजली बिल माफी की मांग पर अब ‘बिल पॉलिटिक्स’ शुरू हो गई है। यूपी में की योगी आदित्यनाथ सरकार से प्रियंका गांधी ने बिजली बिल माफ करने की मांग की तो राजस्थान बीजेपी ने उन्हें प्रदेश की गहलोत सरकार को भी इस बाबत एक चिट्टी लिखने का कह दिया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने यूपी की ‘बस पॉलिटिक्स’ पर तंज कसते हुए कहा, ‘बस बस बस बहुत हो गया, मजदूर आपकी बस में बैठकर सुरक्षित पहुंच भी गये होंगे, अब एक पत्र बिजली माफी का अशोक गहलोत को लिख दो। केवल तीन महीनों का माफ करवा दीजिये’। उधर, सांसद दीया कुमारी ने तो गहलोत सरकार पर वादा खिलाफी तक का आरोप लगा दिया है।