बसपा सुप्रीमो मायावती ने एमपी विधायका रमाबाई परिहार को पार्टी से किया निलंम्बित

    0
    202

    लखनऊ वन 30 दिसंबर 2019 नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) का विरोध करने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सख्त कार्रवाई की है।

    मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने पर मध्य प्रदेश में पार्टी की विधायक रमाबाई परिहार को पार्टी से निलंबित कर दिया है। मध्य प्रदेश में बसपा के विधायक वहां की कमलनाथ सरकार को समर्थन दिया है।

    रमाबाई परिहार एमपी  के पथेरिया से विधायक हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री  कमलनाथ को सरकार बचाने के लिए बसपा विधायकों के समर्थन की जरूरत है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि विधायका  रमाबाई परिहार भी जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। बसपा ने सबसे पहले इस कानून को विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। फिर भी विधायक परिहार ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया। पहले भी उनको कई बार बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा चेतावनी दी जा चुकी थी

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here