शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि बरेली में वक़्फ़ माफिया और ज़मीन माफिया की मिली भगत से वक़्फ़ इमामबाड़ा 1115 इमामबाड़ा मोहल्ला क़िला में श्री ताहिर ज़ैदी, हुमा ज़ैदी और नदीम ज़ैदी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। और आज फिर वहाँ माफिया तत्वों द्वारा जबरन इमामबाड़े को तोड़ने का काम शुरू कराया गया है। मेरी मीडिया बँधुओ के माध्यम से बरेली ज़िला प्रशासन से request है कि यह शिया मुसलमानों के आस्था से जुड़ा मामला है है इसपर तुरंत कार्यवाही कर दोषियों को गिरफ़्तार करा जाए। बरेली की अवाम को माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में आपसे यही उम्मीद है।
धन्यवाद
अली ज़ैदी
अध्यक्ष
यूपी शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड।