लखनऊ 11 12 2019 बड़े इमामबाड़े में जोड़ों द्वारा टिक टॉक वीडियो बनाने को लेकर रॉयल फैमिली ने प्रोटेस्ट किया।
प्रोटेस्ट कर रहे लोगों का कहना है कि इमामबाड़ा जियारत की जगह है तफरीहगाह नही।
बड़े इमामबाड़े में लोगों द्वारा अश्लीलता फैलाई जा रही है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।
इसी को देखते हुए आज हुसैनी टाइगर और रायल फैमिली के लोगों ने इमामबाड़े पर प्रदर्शन किया और एसीएम को ज्ञापन सौंपा कहा इमामबाड़े की सुरक्षा और व्यवस्था चाक चौबंद की जाये।