शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने आज एक वीडियो जारी करके यह बयान दिया कि मुसलमानों को चाहिए कि बकरीद की नमाज़ घर में ही पढ़े या फिर उन मस्जिदों में पढ़ें जहां सरकार द्वारा इजाजत दी गई है ।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए।
इसके अलावा बक़रीद में क़ुर्बानी के विषय पर बोलते हुए वसीम रिजवी ने कहा कि कोविड-19 के कारण लोगों के हालात बहुत खराब हो गए हैं ।इसलिए बक़रीद में हज़ारों और लाखों के जानवर ख़रीदकर कुर्बानी करने के बजाय उन पैसों से ग़रीबों की मदद की जाए या उसे प्रधानमंत्री राहत कोष या मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया जाए। क्योंकि कुर्बानी देने से बेहतर है कि किसी की जान बचाई जाए।