बक़रीद के शुभ अवसर पर घर मे नमाज़ अदा करने की अपील: डीजीपी

    0
    108

    लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बकरीद के दिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कड़े निर्देश दिये। डीजीपी ने लोगों से बकरीद की नमाज़ अपने घर पर अदा करने की अपील की है। डीजीपी ने मिली-जुली आबादी तथा संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी के भी सख्त आदेश दिए। बकरीद पर सभी जिलों को जोन व सेक्टर में विभाजित करने तथा हर जोन व सेक्टर मजिस्ट्रेट व सक्षम पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के आदेश भी दिए। डीजीपी ने सभी एडीजी जोन व अन्य अधिकारियों से कहा है कि वे धर्म गुरुओं के जरिए लोगों को सामूहिक रूप से नमाज़ अदा न करने दिए जाने के लिए प्रेरित करें लोग घरों पर ही बकरीद की नमाज़ अदा करें इसके साथ ही लोगों को शारीरिक दूरी- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी लगातार जागरूक करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here