05/06/2020
वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अमेरिकी बंधक माइकल व्हाइट को रिहा करने पर ईरान को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट करके ईरान के इस कदम को सराहा। उन्होंने कहा कि माइकल को रिहा करने की सूचना हमें फोन पर मिली है। माइकल की जल्द ही अमेरिकी विमान से घर वापस लाया जाएगा। आएगा। ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की यह सराहना काफी अहम है। अमेरिका और ईरान के बीच कैदी की अदला-बदली के मुद्दे पर ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा कि अब वाशिंगटन को ईरानी बंधकों छोड़ने की पहल करनी चाहिए।
बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के बढ़ने की एक बड़ी वजह उसके नागरिकों को बंधक बनाया जाना भी है। दरअसल, ईरान ने अमेरिका द्वारा संबंध तोड़े जाने के बाद उसके दूतावास में मौजूद सभी अमेरिकियों को बंधक बना लिया था। अमेरिका ने कई बार इन बंधकों की रिहाई को लेकर ईरान को कहा लेकिन ईरान ने हर बार उसकी अपील को ठुकरा दिया। 1981 में जब अमेरिका में रोनाल्ड रीगन को अमेरिकी राष्ट्रपति चुना गया तो करीब 444 दिनों बाद इन बंधकों को ईरान ने छोड़ दिया।