बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की वापसी हो रही है। बंगाल में ममता दीदी को मुस्लिम वोटरों का भी जबरदस्त प्यार मिला है। वहीं बिहार में पांच सीटें जीतने के बाद गदगद एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पश्चिम बंगाल में जीत के सपने संजोए हुए थे लेकिन इस चुनाव परिणाम के बाद ओवैसी के सपने चकनाचूर हो गए। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्ता की राह तलाशने वाले असदुद्दीन ओवैसी को बंगाल के मुस्लिम वोटरों ने सिरे से नकार दिया।
ओवैसी ने इस चुनाव में अपनी पार्टी से सात उम्मीदवार उतारे थे और सातों की जमानत जब्त हो गई। ओवैसी ने जिन सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे उनमें इतहार सीट पर मोफाककर इस्लाम, जलंगी सीट पर अलसोकत जामन, सागरदिघी सीट पर नूरे महबूब आलम, भरतपुर सीट पर सज्जाद हुसैन, मालतीपुर सीट पर मौलाना मोतिहर रहमान, रतुआ सीट पर सईदुर रहमान और आंसनसोल नार्थ सीट पर दानिश अजीज को चुनावी मैदान में उतारा था।