फख़्रे मिल्लत मौलाना यासूब अब्बास ने शहीद पथ स्थित फिनिक्स पिलासियो माल पहुंच कर बड़ा इमामबाड़ा आसिफी मस्जिद की तस्वीर हटवाई।
माल के अंदर लगे आसिफ मस्जिद के पोस्टर पर मौलाना यासूब अब्बास काफ़ी गुस्सा हुए।
पब्लिक शौचालय की दीवार पर लगे ऐतिहासिक असिफी मस्जिद के पोस्टर पर नाराजगी जताई और मस्जिद के पोस्टर का ऐसी जगह लगे होने का विरोध करते हुए हटवाया।
साथ ही साथ मैनेजर को हिदायत देते हुए दुबारा न पोस्टर लगाने को भी कहा।
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि दुबारा किसी भी मस्जिद का पोस्टर माल में न लगाया जाए।