शिया हेल्प लाइन 7 रमजान 20 अप्रैल 2021
कार्यालय आयतुल्लाह अल उज़मा सैयद सादिक़ हुसैनी षीराज़ी से जारी हेल्प लाइन पर नीचे दिए गये प्रष्नो के उत्तर मौलाना सैयद सैफ अब्बास नक़वी ने दिए-
नोट- महिलाओं के लिए हेल्प लाइन षुरू की गयी है जिस मे महिलाओं केप्रष्नों के उत्तर खातून आलेमा देेगीं इस लिए महिलाओं इस न0 पर संपर्क करें। न0 6386897124
शिया हेल्प लाइन में तमाम मराजए के मुकल्लदीन के दीनी मसायल जानने के लिए स्ुाबह 10 -12 बजे तक 9415580936- 9839097407 इस नम्बर पर संपर्क करें। एवं ईमेलः उंेंमस786/हउंपसण्बवउ पर संपर्क करें।
प्रश्न: अगर कोई व्यक्ति कोरोना से बचने के लिए रोज़े की हालत हम स्टीम लेता है तो क्या रोज़ा बातिल हो जाएगा?
उत्तर: रोज़ा बातिल नही होगा।
प्रश्न: अगर कोई व्यक्ति किसी बिमारी की वजह से रोज़ा छोड दे़ तो क्या वह गुनाहगार हो और कफ्फारा वाहजिब होगो ?
उत्तर: किसी बिमारी की वजह से रोज़ा छोड दे़ तो क्या वह गुनाहगार नही होगा और कफ्फारा वाहजिब नही होगा है।
प्रश्न: खुम्स और ज़कात में क्या अन्तर है?
उत्तरः श्यिा धर्म में खुम्स नकद माल पर निकाला जाता है और ज़कात में 9 चिज़े है जिन पर ज़कात निकाला जाती है।
प्रश्न: वज़ू से पहले कुल्ली करना नाक में पानी डालना वज़ू का हिस्सा है और ज़रूरी है ?
उत्तर: वज़ू से पहले कुल्ली करना नाक में पानी डालना हाथ धोना मुस्तहब है वाजिब नही है अगर किया जाए तो सवाब मिलेगा।
प्रश्न: अगर किसी व्यक्ति ने रमज़ान के पूरे महिने की नियत कर ली हो और वह बिमार हो जाए तो क्या हुक्म है ?
उत्तरः क्योंकि बिमारी अचानक है लेहाज़ा वह रोज़ा छोड़ देगा फिदया देगा कफ्फारा वाजिब ना होगा।