प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संदेश- 5 अप्रैल को कोरोना को प्रकाश की ताक़त का परिचय दें

    0
    138

    आज दिनांक 3 अप्रैल 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को पराजित करने के लिए आज तीसरी बार सभी न्यूज़ चैनलों पर प्रात: 9:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए से कहा कि हम अपने-अपने घरों में ज़रूर हैं। लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है। जनता जनार्दन ईश्वर का रूप होती है इसलिए देश जब इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो तो ऐसी लड़ाई बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का विराट स्वरूप का साक्षात करते रहना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देश हिंदुस्तान को फॉलो कर रहे हैं चाहे जनता कर्फ्यू हो यह देश के रक्षकों के लिए घंटी बजाने का कार्यक्रम हो।

    उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल 2020 दिन रविवार रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने -अपने घर की सभी लाइटें बंद कर अपने घर के खिड़की, छत पर मोमबत्ती, लाइट,मोबाइल लाइट जलाकर एकता, यूनिटी का संदेश दे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here