लखनऊ 21 मई।
कोविड-19 के चलते लगाये गये लाॅकडाउन में फंसे श्रमिकों/कामगारों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कोई व्यवस्था न होने चलते भूखे-प्यासे ये श्रमिक पैदल ही हजारेां किमी की यात्रा करने को मजबूर हैं जिनमें महिलाएं, बच्चे और वृद्ध शामिल हैं। पदयात्रा के दौरान सैंकड़ों गरीब, मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है। कांग्रेस पार्टी द्वारा इन प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है किन्तु प्रदेश सरकार द्वारा बसों को चलाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी द्वारा कल 19 मई को आगरा-राजस्थान बार्डर पर खड़ी इन बसों को चलाने के लिए प्रशासन से आग्रह किया परन्तु प्रशासन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की बातों को नजरंदाज करते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया गया जो प्रदेश सरकार ही तानाशाही रवैये का परिचायक है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की गैर कानूनी ढंग से की गयी तानाशाही पूर्ण गिरफ्तारी के विरोध में एवं कांग्रेस की बसों को चलाये जाने की अनुमति हेतु प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कांग्रेसजनों द्वारा धरना दिया गया एवं प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसीपी श्री अभय मिश्रा को सौंपकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को बिना शर्त रिहा किये जाने, श्रमिक हितों को देखते हुए उ0प्र0 के बार्डर पर खड़ी कांग्रेस पार्टी द्वारा उपलब्ध करायी गयी बसों को शीघ्र चलाने की अनुमति दिये जाने की मांग की गयी।
धरने में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चैधरी, प्रभारी प्रशासन श्री अनूप गुप्ता, प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश सिंह, महामंत्री श्री विश्वविजय सिंह एवं श्री मनोज यादव, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री शाहनवाज आलम, शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान, श्री ब्रजेश कुमार सिंह, डा0 उमाशंकर पाण्डेय, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री संजय शर्मा, डा0 शहजाद आलम, श्री सुशील तिवारी, श्री राजेश सिंह काली, श्री मुकेश केसरवानी, श्री आर0एस0 तिवारी, श्री शाहिद अली, श्री सुनील प्रजापति, श्री इस्लाम अली, श्री रविशंकर मिश्रा पूर्व पार्षद, श्री आर0बी0 सिंह, श्री रईस अहमद, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री संजय कश्यप, श्री शुएब चांद, श्री आनन्द गुप्ता, श्री ओंकार मिश्रा, श्री मुशरर्फ इमाम, श्री सुरेश पाल, मो0 वारिस, श्री शिवम त्रिपाठी, श्री आदित्य चैधरी, श्री अनस रहमान, मो0 तारिक, श्री नीरज पाठक सहित सैंकड़ों की संख्या में कांगे्रसजन शामिल रहे।