लखनऊ 4 नवंबर 2019 दिल्ली की तर्ज पर odd-even फार्मूला उत्तर प्रदेश में भी लागू होगा। वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने विभागों को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है।
जिसमें परिवहन विभाग और पुलिस विभाग शामिल हैं।
यह सारा प्रयास वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किया जा रहा है।
दो दिन तक प्रदूषण कम होने का इंतेज़ार किया जा रहा है यदि प्रदूषण कम नहीं हुआ तो उत्तर प्रदेश में भी odd-even लागू होगा।