लखनऊ 15 जनवरी 2020 प्रथम नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने पदभार किया ग्रहण पदभार ग्रहण करने के बाद बोले,
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय मैंने अभी अभी पदभार ग्रहण किया है।मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ मुख्यमंत्री का।जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा दिखाया है।मैं पूरी ईमानदारी सत्य निष्ठा के साथ पूरी टीम काम करेगी।बेहतर पुलिसिंग स्मार्ट पुलिसिंग की सेवाएं हमारी प्राथमिकताएं।
24 घंटे किसी न किसी रैंक का अधिकारी यहां मौजूद रहेगा।जो 24 घंटे जनता को बेहतर ईमानदारी सत्य निष्ठा से हम पब्लिक के साथ मिलकर काम करेंगे।अपराधियों पर जितनी सख़त कार्रवाई हो सकती है हम करेगे, महिलाओ पर अत्याचार को लेकर हम और अधिक सेंसटिव होंगे। 24 घंटे सातो दिन मुख्यमंत्री डीजीपी की मंशा के अनुरूप काम करेंगे। मैं चाहता हुँ कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को सही से निभाये। छोटी छोटी चीजों को हम प्राथमिकता देंगे।यहां की ट्रैफिक व्यवस्था छोटे से छोटे क्राइम को हम गंभीरता से लेंगे।हम व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समय- समय पर ट्रेनिंग भी देंगे।