प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने कल पुलिस को खुद इन्फॉर्म कर दिया था।

    0
    152

    लखनऊ 2 अप्रैल 2020 सआदत गंज के निवाती टोला में जमात के 9 लोगों को किया पुलिस ने चिन्हित ,जमात बजरिया वाली मस्ज़िद में थी जमात सहारनपुर कई दिन पहले आई थी और फंस गए थी जम एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की जमात के सारे साथी स्वस्थ हैं । प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने कल पुलिस को खुद इन्फॉर्म कर दिया था।उनको कोई भी तकलीफ वह परेशानी नहीं है ।उन्होंने बताया लॉकडाउन होने की वजह से जमात यहां पर फंस गई थी।एंबुलेंस इनको जाँच के लिए बख्शी का तालाब के जीसीआरजी हॉस्पिटल लेकर की गई है ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here