देश इस समय कोरोना के गंभीर संकट से जूझ रही है। वहीं पेट्रोल डीजल की कीमतों ने भी आम लोगों की कमर तोड़ रखी है। बीते 27 फरवरी से पेट्रोल डीजल की कीमतों में भले ही कोई बढ़ोत्तरी न हुई हो लेकिन 1 जनवरी से लेकर आज तक पेट्रोल की कीमत में 6.69 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को 83.71 रुपये की दर से बिक रहा था। वहीं 1 फरवरी को पेट्रोल 86.30 रुपये पर बिक रहा था। वहीं आज शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपये है।
तेल की ताजा कीमतों की बात करें तो भारत शनिवार 24 अप्रैल को 9वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते गुरुवार को दोनों ईंधनों के दाम में कटौती हुई थी। शनिवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इससे पहले, बीते सप्ताह गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे जबकि डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ था।