पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना संक्रमित होने पर सैफई अस्पताल में भर्ती

    0
    102

    बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं से पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। सपा नेता ने शुक्रवार को रात में बुखार आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट आज आई है जिसमें उन्हें पॉजिटिव बताया गया है। धर्मेंद्र को सैफई अस्पताल में एडमिट कराया गया है। धर्मेंद्र पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं।

    बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र यादव के ड्राइवर की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके साथ रहने वाले लोगों का भी आज कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। कई दिनों से घर के बाहर होने की वजह से धर्मेंद्र परिवार के सम्पर्क में नहीं थे। अभी परिवार के लोगों को क्वारैंटाइन करने की बात सामने नहीं आई है। अधिकारियों की तरफ से हालांकि अभी इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here