पूर्व मेयर सोवन चटर्जी की पत्नी रत्ना ने कहा अगर दीदी कहें तो मैं खुशी-खुशी अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार

    0
    83

    नंदीग्राम में शिकस्त के बावजूद ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हैं। अब संवैधानिक नियमों के मुताबिक उन्हें अगले छह महीने के अंदर किसी न किसी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में पार्टी के कौन से विधायक मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट खाली करेंगे, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इस पर कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी की पत्नी रत्ना सामने आई हैं।

    बेहला पूर्व से इस बार विधायक के तौर पर चुनी गई रत्ना ने कहा है कि अगर दीदी कहें तो मैं खुशी-खुशी अपना सीट छोड़ने के लिए तैयार हूं। दरअसल रत्ना के पति सोवन भाजपा में चले गए थे लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपनी महिला मित्र बैसाखी बनर्जी के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब जबकि चुनाव में ममता बनर्जी की जीत हुई है तब कयास लगाए जा रहे थे कि सोवन और बैसाखी दोनों तृणमूल में लौट सकते हैं। इसकी वजह है कि ममता बनर्जी की जीत के बाद दोनों ने मुख्यमंत्री की सराहना की थी। इसके बाद जब सोवन से पूछा गया कि क्या वह तृणमूल में लौट रहे हैं, तब उन्होंने कहा था कि जब तक उनकी पत्नी रत्ना, जिनके साथ वो तलाक का केस लड़ रहे हैं, तृणमूल में रहेंगी तब तक वह नहीं लौटेंगे। इसी बारे में शनिवार को सामने आकर रत्ना ने जवाब दिया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here