आज दिनांक 10 जनवरी 2021 को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र रामनगर के ग्राम हसना पुर मोड़ पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अमित सिंह दौलत पुर के सौजन्य और बेनी वर्मा, संदीप वर्मा,द्वारा किया गया।जिसका उद्घाटन सपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने फीता काट कर किया। उद्घाटन करने के उपरान्त श्री अरविंद गोप जी ने बल्ला लेकर पिच पर शाड लगाकर शुभारम्भ किया और बाल को बाउंड्री के पार कर दिया।
इस मौके पर दो टीमों ने भाग लिया एक हसनापुर और दूसरी किन्हौली ग्राम सभा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति,हशमत अली गुड्डू, विकास सिंह विसेन, हफीज सलमानी,ओवेस सलमानी, शकील सलमानी, बबलू ,रामबली वर्मा,राजेश वर्मा,संजीव सिंह,राज कुमार वर्मा,राघवेन्द्र सिंह,दिनेश सिंह,देशराज वर्मा,दिनेश वर्मा, शिवम् वर्मा,असगर अली,मुनव्वर अली,आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।