नई दिल्ली 12 मई 2020 पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) मंगलवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से डिस्चार्ज हो गए हैं। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मनमोहन सिंह के कार्यालय के मुताबिक, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर पहुंच गए हैं. उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य है। पूर्व PM एचडी देवेगौड़ा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं को जाने-माने लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को रविवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर एम्स के कार्डियो-थोरैसिक (हृदय और सीने से संबंधित) वार्ड में निगरानी में रखा गया था। 2009 में AIIMS में ही पूर्व प्रधानमंत्री सिंह की बाइपास सर्जरी हुई थी।