उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर। हॉस्टल की छात्रा के यौन शोषण मामले में गिरफ्तार पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इससे पहले पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ fit कर रेप की धारा 376 जोड़ी और स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने बीजेपी नेता चिन्मयानंद को शुक्रवार को उनके आश्रम से गिरफ्तार किया था।
इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट कराकर एसआईटी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया।
उधर चिन्मयानंद की वकील सुश्री पूजा सिंह ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि चिन्मयानंद को घर से ही गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि एसआईटी की ओर से अभी तक एफआईआर की कॉपी या फिर अन्य कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
वकील ने बताया कि एसआईटी ओर से उनके एक परिजन से अरेस्ट मेमो पर साइन कराया गया था, जिसके बाद गिरफ्तारी हुई।