पूर्व आईएएस हरीश चंद्र की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    0
    163

    लखनऊ 26 फरवरी 2020 कानपुर देहात के मांगटा गांव में हुए दलित परिवार पर हुए हमले को लेकर यूपी प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पूर्व आईएएस हरीश चंद्र द्वारा बुलाई गई।
    भारत सरकार के पूर्व सचिव रहे है हरिश चंद्र।

    पूर्व आईएएस हरीश चन्द्र ने कहा कि ऊंची जाती के कुछ नौजवानों ने दलित परिवार पर हमला किया था। जो जहा मिला उसपर हमला कर दिया गया। 40 लोग घायल हुए जिसमे 20 लोग बहुत बुरी तरह से घायल हुए। 5 साल के बच्चों और 16 साल की बच्चियों को भी नही छोड़ा उनको भी मारा पीटा। जय वीर सिंह उर्फ फौजी और रमेश सिंह ने दलित परिवार से कहा की वो अपने कार्यक्रम बन्द कर दे ,4 से 8 फरवरी तक बौद्ध कथा का था आयोजन, हमने डीएम से बात की लेकिन मुझे नही लगता है की कुछ कार्यवाही होगी। जो भी पीड़ित दलित है उनकी आर्थिक सहायता भी की जाएगी,
    उन्होंने मांग की कि सभी अपराधियो को रासुका के अंतर्गत नज़र बन्द किया जाए क्योंकि सभी परिवार बहुत गरीब है,

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here