लखनऊ 30 दिसंबर 2019 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद , प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू,वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ,पीएल पुनिया,आचार्य प्रमोद कृष्णम मौजूद थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि नौजवानों के संघर्ष में हम साथ हैं। जहां जहां लोगो का उत्पीड़न हो रहा है उसका हम साथ देंगे। जहां जहां एफआईआर के लिए मना किया जा रहा हम वहां तक गए हैं। हमने जो तैयारी की है उसके लिए आज हम सब यहाँ उपस्थित हुए। आगे हम इन दस्तावेजों को हाइकोर्ट में दाखिल करेंगे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सुबह हमारी तरफ से राज्यपाल को जो चिट्टी भेजी गई है वो पूरा एक डेटा है।
पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे प्रदेश में अराजकता फैली हुई है। उन्होंने कहा कि मैं बिजनौर गई थी वहां 2 बच्चो की मौत हुई है एक 21 साल का एक 22 साल का बच्चा था। अनस घर से दूध लेने जा रहा था उसकी रास्ते मे मौत होगई परिवार ने जब एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा तो पुलिस ने उसके परिवार को धमकाया ।
दूसरा बच्चा सुलेमान को बुखार था नोएडा से घर आया था यूपीएससी की तैयारी कर रहा था
पुलिस उसको घर से कुछ दूर ले गई और उसको मौत की अवस्था मे लौटाया।
मैं एसआर दारापूरी से मिलने गई थी। दारा पूरी ने एक फेसबुक पोस्ट डाली और इस वजह से उनको गिरफ्तार किया गया।
उनको 48 लोगो ऐसी लिस्ट में डाला गया जिसमे उपद्रवियों का नाम है ।
सदफ जाफ़र के साथ भी ऐसा हुआ है। वो भी सड़क पर वीडियो बना रही थी। यही दोष था।
तीसरे दीपक कबीर जो सदफ जाफ़र जी के बारे पूछने गए उनको भी लिस्ट में डाल दिया गया।
जो चिट्ठी राज्यपाल को भेजी गई जिसमें ये दिख रहा है की सीएम ने जो बयान दिया है कि बदला लेंगे उसपर शासन प्रशासन खरा उतर रहा है। हो सकता है देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जहाँ मुख्यमंत्री ने जनता से बदला लिया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम ने भगवा धारण किया है ये भगवा उनका नही है पहले धर्म को धारण करें मुख्यमंत्री जी फिर भगवा पहने।
मौजूदा हालात पर हाइकोर्ट से जांच की मांग की। उन्होंने गुजारिश की जो निर्दोष छात्र है उनपर कोई गलत करवाई नही की जाए।
मेरी सुरक्षा का सवाल छोटा सवाल है मुझे सुरक्षा की ज़रूरत नही है।