पुलिस की लापरवाही से फैल सकता है कोरोनावायरस-19

    0
    131

    लखनऊ दिनांक 7-6- 2020 ठाकुर रोशन सिंह कांपलेक्स, बालागंज चौराहा ,हरदोई रोड ,लखनऊ के समस्त व्यापारियों ने आज समन्वित शिकायत निवारण , मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शिकायत संख्या 400 1572 003 5206 पर उपरोक्त कांपलेक्स की पार्किंग में हो रहे अवैध कब्जे के संदर्भ में शिकायत की। शिकायतकर्ता दुकानदार क़म्बर रज़ा ने बताया कि कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में अवैध कब्ज़ों पर ठेला लगाकर अंडा, कच्चा खाना,चाय,दूध आदि शाम 4:00 बजे से प्रातः काल तक लगे रहते हैं, के संदर्भ में माननीय हाईकोर्ट लखनऊ में वाद रखा जिस पर माननीय हाईकोर्ट में इन अवैध कब्ज़ों को तत्काल हटाने का आदेश पारित किया जिसके पश्चात संबंधित थाना ठाकुरगंज, चौकी बालागंज ने दिनांक 15 -8-2018 को धारा 39 के चालान कार्रवाई कर हटाया ।उसके कुछ समय पश्चात संबंधित थाने से मिलकर कुछ ठेले पुनः लगने लगे, जिन को हटाने के लिए व्यापारियों ने थाने से लेकर लखनऊ जिलाधिकारी तक अपनी गुहार लगाई पर समस्या ज्यों की त्यों बनी रही अब इन ठेलों पर इस कोरोना महामारी जो कि लखनऊ में अपना पैर पसार चुकी है वह थाना ठाकुरगंज, चौकी बालागंज का क्षेत्र भी अछूता नहीं, को देखते हुए और इन काम्पलेक्स की पार्किंग में लगे अवैध ठेलों पर भारी संख्या में लोग जमा रहते हैं। जिसके कारण दुकानदारों, ग्राहकों व नज़दीकी कॉलोनी में कोरोना महामारी फैलने का डर बना रहता है की शिकायत आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिकायत पोर्टल पर की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here