पुरअमल माहौल से बरामद हुआ चेहल्लुम का जुलूस

    0
    171

     

    लखनऊ 20/10/2019 चेहल्लुम का जुलूस नाज़िम साहब के इमामबाड़े से निकाला गया।

    जुलूस से पहले मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने मजलिस को खिताब किया।
    मजलिस के बाद लखनऊ की अंजुमनों द्वारा चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया।
    यह जुलूस विक्टोरिया स्ट्रीट से नखास बिल्लौच पूरा बाजार खाला होते हुए कर्बला तालकटोरा जाएगा।
    पूरे जुलूस में या हुसैन या हुसैन की आवाज बुलंद करते अजादार पुरसा पेश कर रहे हैं।
    जुलूस में बड़ी तादाद में मर्दों के साथ औरतें और बच्चे भी जुलूस में मौजूद हैं।
    जुलूस को लेकर ज़िला प्रशासन ने सख्त इंतेज़ाम किए हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here