राजस्थान में राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद अब एक बार फिर कांग्रेस में सियासी खींचतान शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी की एकजुटता बनाए रखने के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आलाकमान से चर्चा तक कर चुके हैं। वहीं, अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और गहलोत सरकार में डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल फोटो बदलकर सियासी अटकलों को और हवा दे दी है।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले सचिन पायलट ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लगा फोटो बदल दिया। पायलट ने अब तक लगी रही सामान्य फोटो की जगह जो फोटो लगाई है, उसमें वे साफा बांधे गाड़ी की स्टीयरिंग थामे लोगों से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इसे पायलट की ओर से पार्टी और मुख्यमंत्री को यह साफ संदेश माना जा रहा है कि वे ड्राइविंग सीट पर ही रहना चाहते हैं।