पाक को नीचा दिखाने और मुसलमानों के खिलाफ एक होने के चक्कर में हमने खुद को बर्बाद कर लिया :चेतन भगत

    0
    99

    23/5/2020

    प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने कहा है कि हम लोगों ने पाकिस्तान को नीचा दिखाने पर ज्यादा ध्यान लगा दिया है जिससे हमने अपना बहुत ज्यादा नुकसान कर लिया है । चेतन भगत ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने 6 वजह बताई हैं , जिसकी वजह से खासतौर से भारतीय अर्थव्यवस्था इन दिनों में बेपटरी हुई है । इसमें उन्होंने पाकिस्तान , मुसलमान और सरकार से सवाल ना करने जैसी वजह बताई हैं ।

    चेतन भगत ने ट्वीट में लिखा है , हमने अपनी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है । ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि –

    हम इस कोसिस में ज्यादा लगे रहते हैं कि पाकिस्तान को नीचा कैसे दिखाया जाए ।
    हम मुसलमानों पर एक होने और उनकी तमाम चीजों के बारे में ज्यादा ही सोचते हैं।
    हम सरकार से सवाल करने और उसकी जवाबदेही तय करने की बजाय उनकी पूजा करते हैं।
    आउटडेटेड इकोनॉमिक्स
    हमें लगता है कि सभी दुख भगवान के दिए हुए हैं।
    हम रिएलिटी चेक ट्वीट को भी ट्रोल करने लगते हैं।

    चेतन भगत के ट्वीट पर एक अन्य पत्रकार ने एक और वजह बताई की सरकार के पास कोई योजना नहीं है । चेतन भगत ने इसका जवाब देते हुए लिखा है कि सरकार के पास एक शानदार योजना है कि चुनाव कैसे जीता जाए , क्योंकि वे लोग जो चाहते हैं (भाषण) उसे देने में वो माहिर हैं । मुझे लगता है कि लोगों को अर्थव्यवस्था की कोई परवाह नहीं है ।

    दूसरे ट्वीट में चेतन ने लिखा- अगर अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में नहीं है, तो मैं कहता हूं कि यह अच्छे आकार में नहीं है। इसमें सुधार हो और इसे बेहतर बनाया जाए। मुझे उम्मीद है कि हम भी ऐसा करेंगे। हालांकि सिर्फ इसलिए कि मैंने कुछ ऐसा कहा है जिसे आप सुनना नहीं चाहते हैं तो इसका ये मतलब नहीं कि मैं दूसरे पक्ष में चला गया। मैं स्वतंत्र रूप से सोचता हूं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here