इसराइल ने पाकिस्तान को लेकर कड़ी टिप्पणी की है. ऐसे कम ही मौक़े आते हैं, जब इसराइल ने पाकिस्तान को लेकर खुलेआम इस तरह बोला हो. हालांकि पाकिस्तान इसराइल को लेकर हमेशा हमलावर रहा है.
गुरुवार को पाकिस्तान के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल फॉरन मिनिस्टर्स पब्लिक डिप्लोमैसी से एक ट्वीट किया गया था.
इस ट्वीट में लिखा गया था, ”आज संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कब्जे में लिए गए फ़लस्तीनी इलाक़े और पूर्वी यरुशलम में मानवाधिकारों की भयावह स्थिति पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. इस बैठक को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी संबोधित करेंगे और यूएनएचआरसी से क्या उम्मीद है, उसकी चर्चा करेंगे.”
पाकिस्तान के इसी ट्वीट के जवाब में इसराइली विदेश मंत्रालय के महाप्रबंधक अलोन उश्पिज़ ने पाकिस्तान पर तीखा तंज किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ”मानवाधिकार ‘चैंपियन’ पाकिस्तान हक़ीक़त में शीशे के घर में रह रहा है. मध्य-पूर्व में इसराइल एकमात्र लोकतंत्र है, उसे पाकिस्तान यूएनएचआरसी में ज्ञान दे रहा है. ये पाखंड की सबसे अच्छी मिसाल है.”