पाकिस्तान ने कहा, अल अक़्सा मस्जिद पर हमला मंज़ूर नहीं, इसराइल की आलोचना

    0
    80

    पूर्वी यरुशलम में जारी हिंसा के बीच पाकिस्तान ने कहा है कि अल अक़्सा मस्जिद पर हमला उसे मंज़ूर नहीं है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री समेत पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने हमले की निंदा की और फलस्तीनियों के समर्थन की बात कही. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पहले ही इसराइल के क़दम को ग़लत बता चुके हैं.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अल अक़्सा मस्जिद पर हमले की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा, “अल अक़्सा मस्जिद पर हमला करना, बच्चों को मारना और लोगों को ज़बरदस्ती बाहर निकालना बिल्कुल मंज़ूर नहीं है.”

    उन्होंने लिखा कि फ़लस्तीन के मुद्दे पर तुर्की से बात की है और वो इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की मीटिंग बुलाने के पक्ष में हैं. उन्होंने लिखा, “इस्लामी सहयोग संगठन की मीटिंग बुलाने के लिए तुर्की की अपील का हम स्वागत करते हैं.”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here