दिनांक 9 जून,2024 दिन इतवार समय 8:00 बजे शाम/शब हुसैनीया आसिफुद्दौला बहादुर (बड़ा इमामबाड़ा) लखनऊ में ख़तीबे अकबर मौलाना मिर्ज़ा मो०अतहर साहब और ख़तीब उल इरफ़ान मौलाना मिर्ज़ा मो० अशफ़ाक़ साहब की बरसी की मजलिस मुनक्क़िद होगी, जिसको पाकिस्तान से तशरीफ़ ला रहे हुज्जत उल इस्लाम वल मुस्लिमीन आलीजनाब मौलाना सय्यद शहंशाह हुसैन नक़वी साहब क़िब्ला ख़िताब फ़रमाएंगे।
मोमिनीने से कसीर तादाद में शिरकत की गुज़ारिश है।