पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान PK-303 दुर्घटनाग्रस्त।

    0
    97

    23/5/2020

    पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का लाहौर से कराची जा रहे विमान के कराची एयरपोर्ट के पास क्रैश होने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर दी है। पाकिस्तानी मीडिया में चल रही रिपोर्ट के अनुसार विमान में 91 यात्री सवार थे और यह एयरबस A320 विमान था। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
    जीयो न्यूज की खबर के अनुसार विमान रनवे पर लैंड करने से ठीक एक मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान PK-303 लाहौर से चला था और कराची हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना मलिर के मॉडर्न कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में हुई।
    पाकिस्तानी मीडिया द्वारा दिएखाए गए विजुअल्स में विमान के मलबे और इलाके के कुछ घरों में लगी आग देखी जा सकती है। धुएं का गुबार भी देखा जा सकता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here