पत्रकार व लेखक के बेटे बाक़र नक़ी ने ICSC में 98.4% अंक प्राप्त किए

    0
    108

    बाक़र नक़ी ने आईसीएसई में 98.4 प्रतिषत नम्बर हासिल करके नुमाया कामयाबी हासिल की है। बाक़र नक़ी सी.एम.एस राजेन्द्रनगर ब्रांच के छात्र है। बाक़र नक़ी ने बाताया कि वह यह प्रतिदिन लगातार 8 घंटे पढ़ाई करते थे, पढ़ाई के लिए अलग से कोई ट्यूषन नहीं लगवाया था। बाक़र ने बाताया कि मेरी माता जी जूनियर सेक्षन में अध्यापपिका है, बस वही पढ़ाई में मेरी सहायता करती थी। भविष्य के प्रष्न पर बाक़र नक़ी ने बताया, वह कम्प्यूटर इन्जीनियर बनना चाहते है। मोबाइल गेम खेलने के प्रष्न पर उन्होने बताया कि उनकी माता दिन में केवल एक घंटे के लिए मोबाइल गेम खेलने को देती है। इनके पिताजी सरदार नक़ी लाल जोकि एक पत्रकार व लेखक है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here