लखनऊ: पत्रकार और पत्रकारिता समाज की उन्नति और प्रगति के लिए बहुत आवश्यक है लेकिन अब एक ऐसा समय आ गया है जहां पर पत्रकारों को भी जान से मारने की धमकी दी जाने लगी है एक सच्चा पत्रकार जब समाज को आईना दिखाने की कोशिश करता है या उस आईने में सच दिखाने की कोशिश करता है तो लोग उसकी जान के दुश्मन बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ घटित हुआ शहर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार रजा अब्बास के साथ।
पत्रकार रज़ा अब्बास को आज शाम को ठीक 5:04 मिनट पर उनके मोबाइल नम्बर 8090280297, 79854618 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ़ोन करके जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार रज़ा अब्बास ने बताया कि वो लगातार उससे कहते रहे आप कौन है पर वो निरन्तर भद्दी भद्दी गलियां देता रहा और कहता रहा बहुत जल्द तुम्हे जान से मरवा दूँगा। रजा अब्बास ने बताया क्यों फोन काट देने के बाद भी उसने दोबारा काल की और फिर वो गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। लगातार उसका फ़ोन आता रहा और वह धमकियां देता रहा। फिर फ़ोन रिसीव करना बंद कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि फौरन थाना ठाकुरगंज पहुँच कर मैंने थाने को सूचना दी। पुलिस ने इस घटना की एफ आई आर दर्ज कर ली है और आश्वासन दिया है कि इस घटना पर सख्त से सख्त करवाई होगी।