लखनऊ 13/11/ 2019 अयोध्या सद्भावना समन्वय समिति के अध्यक्ष पं अमरनाथ मिश्रा ने पत्र लिखकर मांग की है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं करें क्योंकि वह इस दौर के तुलसीदास हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 5 एकड़ में बनने वाली मस्जिद का नाम मस्जिद इमामे हिन्द रखा जाये क्योंकि भारत के मुसलमान श्री राम को इमामे हिन्द मानते हैं। और इस मस्जिद का उदघाटन भी प्रधानमंत्री अपने करकमलों द्वारा करें।