पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनके पूर्व कैबिनेट सहयोगी नवजोत सिंह सिद्धू के बीच रिश्तों में आई खटास जल्द ही खत्म हो सकता है. दोनों की ओर से जारी तनातनी को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाए गए हैं. दोनों के बीच सुलह करवाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कदम उठाया है.
दोनों के बीच मतभेद दूर करने के लिए सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल शामिल हैं.