नीति आयोग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन तक बिल्डिंग सील

    0
    130

    नई दिल्ली 28 अप्रैल 2020 देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। मरीजों के मामले में 3000 का आंकड़ा पार चुके दिल्ली में कोरोना का ताजा मामला नीति आयोग (NITI AYOG) से आया है। यहां पर एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद से यहां पर हड़कंप मचा हुआ है। एहतियात के तौर पर बिल्डिंग को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद निर्णय यहां पर अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

    दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 190 मामले सामने आए जिसके बाद कुल संख्या 3,108 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि ताजा सामने आए मामलों में दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के जिलाधिकारी राहुल सिंह के निजी सचिव में संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद सिंह को क्वारंटाइन में जाना पड़ा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here