*हृदय आघात की आशंका में नि. महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया*
रात्रि में घबराहट और बेचैनी के कारण नींद नहीं आई और प्रातः सीने में और बाह में दर्द की शिकायत पर प्रातः 5 बजे ही घर वालों ने निकट के अवध अस्पताल में भर्ती कराया।
लगभग 12 घंटे तक अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टरों की सतत निगरानी में रही निवर्तमान महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया।
घरवालों ने पूरे दिन बंद रखा श्रीमती संयुक्ता भाटिया का मोबाइल और बाहर खबर नहीं जाने दी, परंतु दोपहर बाद से ही जानकारी लेने कार्यकर्ताओं का लगने लगा ताता।