नाव पलटी दरोगा समेत पुलिसकर्मी डूबे

    0
    110

    जनपद फतेहपुर किशुनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। संगाोलीपुर मड़ैयन घाट पर यमुना नदी पार करते समय नाव डिसबैलेंस  होकर पलट गई, जिसमें सवार दारोगा और सिपाही समेत तीन लोग डूब गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम घाट पर पहुंच गई है और गोताखोरों ने सभी की तलाश शुरू कर दी है। नाव सवार पुलिस कर्मी लॉकडाउन में निगरानी के लिए नाव से बांदा की छोर पर जा रहे थे। सूचना मिलते ही आल्हा आलाधिकारी मौके पर पहुुंच गए।

    मिली जानकारी के अनुसार किशनपुर थाने में तैनात जौनपुर निवासी दारोगा रामजीत यादव, कासमाबाद गाजीपुर निवासी सिपाही शशिकांत व संगोलीपुर मड़ैयन निवासी नाविक रवि के साथ नाव में सवार होकर यमुना घाट से लॉकडाउन की निगरानी करने बांदा सीमा में जा रहे थे। यमुना नदी में तेज बहाव होने की वजह से नाव पलट गई। नाव पलटते देखकर घाट पर खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई। घाट किनारे पर मौजूद सिपाही ने वायरलेस सेट से अफसरों को सूचना दी।

    जिलाधिकारी  संजीव सिंह व एसपी प्रशांत वर्मा फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। गोताखोरों की टीम देर रात तक जाल डालकर डूबे लोगों की तलाश में जुटी रही।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here