नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से पोस्ट वार्डन औऱ सेक्टर वार्डन्स को सम्मानित किया गया।

    0
    93

    लखनऊ।(संवाददाता)नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड सआदतगंज 4 के पोस्ट वार्डेन ऒर सेक्टर वार्डन्स को कोविद 19 कोरोना योद्धा पुरस्कार , प्रशस्ति पत्र तथा मेडल दे कर कर्मठ सेक्टर वार्डन्स को सम्मानित किया गया। जिसमें पोस्ट के पोस्ट वार्डन राजकुमार सैनी के साथ डिप्टी पोस्ट वार्डन श्याम कुमार, औऱ सेक्टर वार्डन्स रमा कांत शुक्ला, अवधेश शुक्ला, ईश्वर सरन सर्वाही,सय्यद अब्बास मेंहदी रिज़वी, ज़हीर हुसैन, ताहिर हुसैन हाशमी(वरिष्ठपत्रकार),आनंद प्रकाश, आकाश गौतम, के अलावा विशेष सहयोगी शबी फातिमा, ऒर अराधना सर्वाही को प्रशस्ति पत्र और मेडल दे कर एस के जौहरी (स्टाफ़ ऑफिसर टू डिविज़नल वार्डन)द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा मेडल दे कर सम्मानित किया गया।यह प्रशस्ति पत्र और सम्मान रमज़ान,ईद, बकरीद,मोहर्रम, दिवाली तथा अन्य समस्त धार्मिक तेहवारों के अवसर पर ,मतदान वा कोविद 19 कोरोना महामारी जैसी खतरनाक बीमारी के दौरान अपने अपने छेत्र में जनता को जागरूक करने,शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ,पुलिस एवं प्रशासनके साथ मिलकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु दिया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here